Aligarh News: धागा फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग, दो लोग झुलसे

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Fire due to short circuit in thread factory, two people burnt

रोरावर थाना क्षेत्र के नादा पुल खेरेश्वर धाम कॉलोनी स्थिति धागा फैक्टरी में रविवार दोपहर दो बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इसमें दो लोग बुरी तरह से झुलस गए। वह चीखते हुए फैक्टरी से बाहर निकले आसपास के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए।

थाना मुरसान के गांव बगुली के रहने वाले गिर्राज सिंह का खेरेश्वर धाम कॉलोनी में घर है। भवन में नीचे के तल पर फैक्टरी संचालित होती है। ऊपर के तल पर वह रहते हैं। बेसमेंट में गोंडा के गांव नगला जगदेव निवासी धर्मेंद्र ने कराए पर ले रखा है, जिसमें धर्मेंद्र निवासी खुर्जा अपने साथी सौरभ के साथ धागा बनाने का कार्य करता है। रविवार की दोपहर को फैक्टरी में आग लग गई। जिसमें दोनों बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार देने के बाद जेएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आग की लपटें उठ रही थीं। फैक्टरी में केमिकल के ड्रम में आग लगी गई थी। पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाया। आग में मकान मालिक की स्कूटी व बाइक भी जल गई। सीओ संजीव तोमर ने बताया है कि मामले में अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है।