Maharashtra: दही हांडी उत्सव के दौरान मानखुर्द में एक ‘गोविंदा’ की मौत, 30 अन्य घायल; 15 अस्पताल में भर्ती

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

मृत व्यक्ति की पहचान जगमोहन शिवकिरण चौधरी के रूप में हुई है। नगर निगम अधिकारी के एक अधिकारी ने बताया कि जगमोहन अपने घर की पहली मंजिल की खिड़की की ग्रिल से एक रस्सी पर दही हांडी  यानी दही से भरी मिट्टी की मटकी बांध रहे थे। इसी दौरान वह अचानक नीचे गिर पड़े। यह घटना महाराष्ट्र नगर इलाके की है।Dahi Handi celebrations in Mumbai:'Govinda' dies in Mankhurd; several injured

चौधरी को तुरंत नगरपालिका द्वारा संचालित शताब्दी गोवंडी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मुंबई, ठाणे और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश के बीच मनाए गए इस वर्ष के दही हांडी उत्सव में 30 गोविंदा घायल हुए हैं। इनमें से 15 को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि बाकी का इलाज कर छुट्टी दे दी गई है। अधिकारियों के अनुसार, इन 30 घायलों में 18 दक्षिण मुंबई से हैं, जबकि 6-6 लोग शहर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों से हैं।

दही हांडी का त्योहार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पूरे महाराष्ट्र में मनाया जाता है। इसमें ‘गोविंदाओं’ की टीमें इंसानी पिरामिड बनाकर मटकी तक पहुंचने और उसे फोड़ने की कोशिश करती हैं।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई