Indore News: इंदौर में 3 दिन से रिमझिम बरसात, अगस्त के दूसरे पखवाड़े में झड़ी की चेतावनी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Indore News: इंदौर में लगातार तीसरे दिन रिमझिम बारिश का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगस्त के दूसरे पखवाड़े में भारी झड़ी लगने की संभावना है, जिससे बारिश का कोटा पूरा हो सकता है।

Indore News imd alert Rain weather mausam temperature

 

शहर में पिछले 3 दिनों से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार को सुबह धूप खिली रही लेकिन दोपहर बाद हल्की-हल्की बारिश शुरू हो गई, जो शनिवार सुबह जन्माष्टमी तक चलती रही। शनिवार को सुबह कुछ देर के लिए धूप भी निकली लेकिन फिर बादल मेहरबान हुए और रिमझिम चालू हो गई। इसके साथ ही इस सीजन में अब तक कुल 351.6 मिमी यानी करीब 14 इंच बारिश हो चुकी है।

औसत से 7 इंच कम बारिश
15 अगस्त तक इंदौर में सामान्यत: औसतन 21.4 इंच बारिश होती है, जबकि इस बार अब तक सिर्फ 14 इंच पानी गिरा है। यानी सीजनल औसत से लगभग 7 इंच कम। हालांकि अगस्त का आधा महीना अभी बाकी है और यदि आने वाले दिनों में तेज झड़ी लगी तो औसत बारिश का कोटा पूरा हो सकता है। मौसम वैज्ञानिक अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि ओडिशा में सक्रिय सिस्टम मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ तक असर डाल रहा है। इसके अलावा द्रोणिका (ट्रफ) भी मालवा-निमाड़ क्षेत्र में एक्टिव है। इसके चलते अगले पांच दिन इंदौर और आसपास अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश में मानसून सिस्टम सक्रिय
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के अनुसार मध्यप्रदेश में इस समय एक टर्फ लाइन गुजर रही है। इसके साथ ही मानसून टर्फ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव हैं। लो-प्रेशर एरिया की सक्रियता से बारिश का सिलसिला जारी है। इंदौर में फिलहाल हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन आने वाले दिनों में तेज झड़ी लग सकती है।

अगस्त के दूसरे पखवाड़े में तेज बारिश की उम्मीद
वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगस्त के दूसरे पखवाड़े से प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू होगा, जो महीने के अंत तक जारी रहेगा। ऐसे में कई जिलों में बारिश का कोटा अगस्त में ही पूरा हो सकता है।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई