Barwani Weather: 19 साल बाद उफान पर रूपा नदी, वाहन-दुकानें बहीं, घरों में पानी; सुरक्षित जगह भेजे जा रहे लोग

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

बड़वानी जिले के राजपुर में तेज बारिश से रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। तेज धारा में वाहन और दुकानें बह गए, कई घरों में भी पानी घुस गया है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया है।

Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away

बड़वानी जिले में सुबह से हो रही लगातार बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बारिश से राजपुर में रूपा नदी 19 साल बाद उफान पर आ गई। नदी के तेज बहाव में वाहन और दुकानें बह गईं, जबकि चार घरों में पानी भर गया। हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि 2006 के बाद नदी ने इतना रौद्र रूप दिखाया है।

Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away

वाहन और दुकानें बहीं

ग्रामीण रमेश सोलंकी ने बताया कि सुबह से ही नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा था। इस दौरान कई लोगों की गाड़ियां और दुकानें इसकी चपेट में आ गईं। नगर पालिका उपाध्यक्ष आकाश बर्मन की चार पहिया गाड़ी भी तेज धारा में बह गई। अब तक दो वाहनों के बहने की पुष्टि हुई है, जबकि चार वाहनों तक बहने की आशंका जताई जा रही है।

Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away

लाखों का नुकसान, घरों में पानी

पान की गुमठियां, छोटी दुकानें और खड़े वाहन नदी के तेज बहाव में समा गए। लोगों का कहना है कि लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है। राजपुर नगर के कई घरों और दुकानों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away

प्रशासन ने संभाली कमान

जिला प्रशासन ने नदी किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पहले ही एसएमएस अलर्ट जारी कर भारी बारिश की चेतावनी दी गई थी। अब प्रशासन की टीम हालात पर लगातार नजर रखे हुए है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की जा रही है।

Barwani Weather: Rupa River in Rajpur Overflows After Heavy Rain, Vehicles and Shops Swept Away

जलस्तर खतरे से ऊपर

राजपुर में इस समय रूपा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच चुका है। इसके चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने कहा है कि सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई