Gurugram News: पेंट गोदाम में और एचसीजी पाइप लाइन से गैस लीक होने से लगी आग

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

गुरुग्राम। शनिवार को दो स्थानों पर आग लगने अफरा-तफरी मच गई। पहली घटना में अतुल कटारिया चौक के पास एयरफोर्स स्टेशन के एम्युनेशन डिपो से कुछ मीटर दूर एक पेंट गोदाम में आग लग गई। वहीं, मानेसर क्षेत्र में एचसीजी पाइपलाइन से गैस लीक होने से आग की लपटें उठने लगीं। दोनों स्थानों पर आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और आगम पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि दोनों घटनाओं में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। हालांकि, पेंट गोदाम में रखा काफी सामान जलने से नुकसान हुआ है।

Fire Broke Out At Two Places In Gurugram On Saturday - Amar Ujala Hindi News  Live - Gurugram Fire:पेंट गोदाम में और एचसीजी पाइप लाइन से गैस लीक होने से लगी  आग,
शनिवार सुबह करीब 10.30 बजे भीमनगर फायर स्टेशन को सूचना मिली थी कि एयरफोर्स के एम्युनेशन डिपो के 900 मीटर दायरे में बसी शीतला कॉलोनी स्थित एक पेंट गोदाम में आग गल गई। यहां सारा ज्वलनशील कैमिकल रखा हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आसपास के क्षेत्र में धुआं व आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। दमकल विभाग की टीमों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर अधिकारियों के अनुसार यहां सैकड़ों कैमिकल के ड्रम रखे हुए थे जिनके कारण आग तेजी से फैली, हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

भीमनगर फायर स्टेशन के अधिकारी नरेंद्र ने बताया कि पेंट गोदाम में आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। जांच के बाद पता लग पाएगा कि आखिर गोदाम में आग किस तरह से लगी। पेंट गोदाम में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है।

वहीं, दूसरी घटना मानेसर के आईएमटी सेक्टर-8 में हुई। वीवीडीएन कंपनी के पास से गुजर रही एचसीजी की पाइपलाइन से गैस लीक होने से आग लग गई। पाइपलाइन लीक होने से आग लगने की सूचना मिलते ही मानेसर फायर विभाग की दो गाड़ियों को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। वहीं, एचसीजी के कार्यालय को लीकेज होने की सूचना देकर गैस आपूर्ति को बंद कराया गया। ताकि आग पर काबू पाया जा सके।

एचसीजी की पाइपलाइन लीक होने से आग लग गई थी। समय रहते ही गैस आपूर्ति बंद करने से बड़ा हादसा होने से बच गया। एचसीजी की विशेषज्ञ टीम पाइपलाइन की लीकेज को बंद करने में जुटी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj