Azamgarh News: मंगई नदी में कूदी विवाहिता, छह लोगों पर मुकदमा; घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

आजमगढ़ में महिला ने नदी में कूदकर जान दे दी। घायल युवक की इलाज के दाैरान माैत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Free ai generated crime scene investigation illustration

Azamgarh News: आजमगढ़ की सीमा पर स्थित मंगई नदी में बृहस्पतिवार को कूदकर जान देने वाली 21 वर्षीय विवाहिता का शव शुक्रवार सुबह बरामद हुआ। घटना जहानागंज-तरवां बॉर्डर पर हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतका के बाबा ने जहानागंज थाने में तहरीर देकर ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे जिससे तंग आकर उनकी पोती ने आत्महत्या कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, तरवां थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी प्रीति (21) पुत्री गंगाराम ने गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे मंगई नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रीति की शादी लगभग एक वर्ष पूर्व जहानागंज थाना क्षेत्र के नेतपुर गांव निवासी सूरज से हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि यह प्रेम विवाह था।

घटना के बाद पुलिस, गोताखोर और ग्रामीणों ने तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे शव पानी में तैरता हुआ मिला। मृतका के बाबा सुखदेव राम ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोग सास, ससुर, पति सहित कुल छह लोग दहेज की मांग को लेकर प्रीति को प्रताड़ित और मारपीट करते थे। इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने नदी में कूदकर जान दे दी।

थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सभी छह नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

घायल युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के कमरावा गांव निवासी अशोक कुमार (33) पुत्र रामलाल की इलाज के दौरान बृहस्पतिवार की रात अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात अशोक कुमार किसी कार्य से बाइक से आजमगढ़ जा रहे थे। इस बीच रानी की सराय चेकपोस्ट के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे वह सड़क पर गिरकर घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए आजमगढ़ भेजा, जहां हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। जहां बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई।

अशोक की मौत की सूचना घर मिलते ही पत्नी बबिता देवी सहित पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक दो पुत्रियों और एक पुत्र का पिता था। घर रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गंभीरपुर थाने में तहरीर दी है।

सबसे ज्यादा पड़ गई