Raipur Crime News: युवक पर धारदार हथियार से हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, आरोपी फरार

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र के चंगोरा भाठा इलाके में बदमाशों ने एक युवक पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के अगले दिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

Young man attacked with sharp weapon, died during treatment, accused absconding in Raipur
मिली जानकारी के अनुसार, 13 अगस्त की रात चंगोरा भाठा निवासी संतोषी यादव का बेटा सोमनाथ यादव घर में सो रहा था। इसी दौरान रात करीब 11 बजे चार युवक घर पहुंचे और दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खुलते ही आरोपियों ने सोमनाथ को पकड़कर घसीटते हुए बाहर निकाला।
इसके बाद चारों बदमाशों ने युवक को घेरकर गाली-गलौज की और मुक्के-लात से मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच एक आरोपी ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे सोमनाथ की पिंडली पर गहरी चोट आ गई और खून बहने लगा। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।

गंभीर हालत में परिजनों ने सोमनाथ को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई। पीड़ित की मां ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि कुछ आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई