Jharkhand News: सरायकेला में सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह का शव मिलने से सनसनी, हत्या या हादसा? जांच में जुटी पुलिस

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Jharkhand News: पुलिस ने बताया कि मौत की असली वजह फिलहाल साफ नहीं है। हत्या, दुर्घटना या कोई अन्य कारण- सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है।
नोएडा में संदिग्ध परिस्थिति में दो व्यक्तियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस -  ncr Two persons died under suspicious circumstances in Noida police engaged  in investigation

झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में शनिवार तड़के सब इंस्पेक्टर अरुण सिंह का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 58 वर्षीय अरुण सिंह का शव जागृति मैदान के उत्तरी छोर पर एक मुर्गा दुकान के पीछे बरामद हुआ। सुबह-सुबह शव दिखने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

संदिग्ध हालात में मिला शव
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक के हाथ और कान से खून निकल रहा था। इससे यह आशंका और गहराती है कि मामला सामान्य मौत का नहीं बल्कि हत्या या किसी हादसे से जुड़ा हो सकता है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि असली वजह सामने आ सके।
सेवानिवृत्ति से महज एक साल पहले मौत

जानकारी के मुताबिक, अरुण सिंह मूल रूप से रांची के रहने वाले थे और मालखाना का चार्ज देने सरायकेला आए थे। वे पूर्व में आरआईटी थाना में पदस्थापित रह चुके थे। महज एक साल बाद वे सेवा से सेवानिवृत्त होने वाले थे। ऐसे में उनकी रहस्यमयी मौत ने पुलिस विभाग के भीतर भी हलचल मचा दी है।

स्थानीय लोगों के बयान
सुबह टहलने गए लोगों ने सबसे पहले शव देखा और इसकी सूचना थाने को दी। कुछ लोगों का कहना है कि शुक्रवार रात मैदान के आसपास संदिग्ध लोगों की आवाजाही हुई थी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है।

पुलिस जांच में जुटी
आरआईटी थाना प्रभारी संजीव सिंह ने बताया कि मौत की असली वजह फिलहाल साफ नहीं है। हत्या, दुर्घटना या कोई अन्य कारण- सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मृतक के संपर्क में रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को उम्मीद है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

 

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई