Bareilly News: वाहन चालान का मैसेज भेज ठगी कर रहे साइबर ठग, भाजपा नेता के खाते से निकले 1.10 लाख रुपये

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह से ठगी कर ली गई। वाहन चालान का संदेश भेजकर उनके खाते से एक लाख से ज्यादा रकम निकाल ली गई। पीड़ित ने बारादरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

245,100+ Cyber Crime Stock Photos, Pictures & Royalty-Free Images - iStock  | Cybersecurity, Hacker, Cyber attack icon

बरेली में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह को वाहन चालान का संदेश भेजकर उनके खाते से साइबर ठगों ने एक लाख रुपये से ज्यादा रकम निकाल ली। भाजपा नेता ने बैंक से इसकी शिकायत भी की लेकिन अगले दिन उनके खाते से पांच हजार रुपये दोबारा उड़ा दिए गए। बारादरी थाने में भाजपा नेता ने शिकायत दर्ज कराई है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ब्रज प्रांत के क्षेत्रीय अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि 15 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर पर वाहन चालान संबंधी एक मैसेज आया। इसमें एक लिंक भी था। गुरप्रीत ने यह मैसेज अपने कर्मचारी को भेज दिया गया। जब गुरप्रीत सिंह के स्टाफ ने उस मैसेज को खोला तो वह नहीं खुला। तभी रात को अचानक गुरप्रीत सिंह के मोबाइल पर ओटीपी आने लगे और खाते से 11 बार में 110000 रुपये कट गए।
गुरप्रीत ने इंस्पेक्टर को बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने बैंक के ग्राहक सेवा नंबर पर की। इसके बाद भी अगले दिन साइबर ठगों ने उनके खाते से पांच हजार रुपये और निकाल लिए। गुरप्रीत ने इसमें बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत का अंदेशा जताकर कार्रवाई की मांग की है। बारादरी थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबसे ज्यादा पड़ गई