पीलीभीत में दहशत फैलाकर कम हुआ देवहा नदी का जलस्तर, खेतों में भरा पानी

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Pilibhit Devha and Khakra rivers Water level increased many villages houses evacuated due flood ann पीलीभीत: देवहा और खकरा नदी का बढ़ा जलस्तर, कई गांव के खाली कराए जा रहे घर, अलर्ट जारी

पहाड़ों पर लगातार हुई बारिश के बाद देवहा नदी में 51 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इससे पीलीभीत के नदी उफना गई। शहर और उससे सटे निचले इलाकों के लोगों में बाढ़ के खतरे से दहशत फैल गई। नदी का पानी नावकूड़ गांव के खेतों और सड़क तक पहुंच गया। इसके साथ ही नदी ने शहर के ब्रह्मचारी घाट पर कटान कर लोगों की चिंता बढ़ा दी। सिंचाई विभाग की ओर से बचाव कार्य शुरू कराए गए। हालांकि शु्क्रवार रात जलस्तर कम होकर 22 हजार क्यूसेक रह गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई