‘मैंने उन्हें मार दिया’: दो बेटियों का गला घोंट जेठानी से बोली मां, शरीर पर चोटों के निशान; आखिर क्यों ली जान?

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

MP Crime News: उज्जैन के महिदपुर में एक मां ने अपनी ही दो नन्हीं बेटियों को मौत की नींद सुला दिया। आरोपी मां की करतूत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Woman Strangled To Death, Body Stuffed In Sack And Thrown In Canal - Amar  Ujala Hindi News Live - Kanpur:महिला की गला घोटकर हत्या, बोरे में भरकर शव  नहर में फेंका, बाएं

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर क्षेत्र में एक मां अपनी ही दो मासूम बेटियों की गला घोंटकर हत्या कर दी। दोनों मासूमों के शरीर पर चोट के भी निशान हैं। हत्या की सूचना पर पहुंची महिदपुर थाना पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है। आखिर उसने बेटियों की हत्या क्यों की, इस सवाल का जवाब पुलिस तलाश रही है।
महिदपुर टीआई एनबीएस परिहार ने बताया कि उज्जैन से 65 किमी दूर महिदपुर तहसील के तुलसापुर गांव में रहने वाली पूजा पति अशोक बंजारा की तीन बेटियां हैं। पूजा ने इनमें से अपनी दो बेटियां- उमा (4) और आठ महीने की अनिष्का की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपनी जेठानी से कहा कि ‘मैंने उन्हें मार दिया है’। जेठानी कमरे में पहुंची तो दोनों बेटियों के शव पड़े थे। इसके बाद उसने पूजा के पति अशोक को सूचना दी। घर पहुंचकर अशोक ने महिदपुर थाने को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बच्चियों के शवों को सरकारी अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। टीआई एनबीएस परिहार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि पूजा मानसिक रूप से बीमार है। उसने दोनों बेटियों की हत्या क्यों कि इसे लेकर जांच कर रहे हैं।

पोस्टमॉर्टम से पता चलेगी मौत की वजह

शासकीय अस्पताल की महिला डॉक्टर मैत्री मिश्रा ने बताया कि मृत बच्चियों के शव पीएम रूम में रखवाए गए हैं। प्राथमिक परीक्षण में सामने आया है कि एक बच्ची के नाक से खून बह रहा था और दूसरी के शरीर पर चोट के निशान हैं। संभवतः मारपीट के कारण उनकी मौत हुई हो। हालांकि, सही काराण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।

आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

महिदपुर एसडीओपी सुनील वरकड़े ने बताया कि आरोपी मां 23 वर्षीय पूजा ने प्राथमिक पूछताछ में बच्चियों की हत्या करना कबूल कर लिया है। महिला को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला की कुल 3 बेटियां हैं। इनमें एक सात, दूसरी चार साल की और तीसरी 8 महीने की थी। आरोपी मांन दो छोटी बेटियों की हत्या की है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई