वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: रुपये लिए शादी की, फिर अपहरण का आरोप लगा भागी थी; चार लोगों के खिलाफ FIR

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Varanasi News: वाराणसी की मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को पकड़ा है। वह भभुआ जिले की रहने वाली है। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।Varanasi News Robber bride who cheated in the name of marriage arrested |  वाराणसी में लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: शादी के लिए 3 लाख लिए, फिर हो गई थी  फरार; साथी भी पकड़ाLooteri Dulhan News: मिर्जामुराद क्षेत्र के रिंग रोड रखौना गांव के पास से बीती रात में एक लुटेरी दुल्हन पकड़ी गई। वहीं, उसके अन्य सहयोगी फरार हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने लुटेरी दुल्हन सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के अनुसार, राजस्थान के अलवर जनपद के राजगढ़ निवासी भानु जागा ने बताया कि मेरे भाई गिरीश की शादी नहीं हुई है। मोबाईल से संपर्क में आने पर नंदलाल निवासी युसुफपुर, जमनिया (गाजीपुर) से शादी करवाने की गारंटी पर बात तय हो गई।
इसके बाद एक लाख 80 हजार रुपया लेकर गाजीपुर आने के लिए कहा गया। हम लोग परिवार सहित पहुंचे और रकम सुपुर्द कर दिया। जहां पूजा नाम की एक महिला को बुलाया गया, जो अपने को अविवाहित बताई।

पुलिस ने की कार्रवाई

वही के एक होटल में गिरीश जागा और पूजा के बीच शादी संपन्न हो गई। इसके बाद हम सपरिवार साधन से घर के लिए जा रहे थे कि मिर्जामुराद स्थित रखौना रिंग रोड के पास पेट दर्द का बहाना बना कर अपहरण करने का शोर मचाते भागने लगी। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस सभी को थाने लाई और पूछताछ किया गया।

मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने बताया कि लुटेरी दुल्हन पूजा, किरण, निशा निवासी ग्राम छाव, थाना दुर्गावती जनपद भभुआ (बिहार) व जालसाज नंदलाल निवासी जमनिया (गाजीपुर) सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। पकड़ी गई पूजा से पूछताछ जारी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj