एटा के नयागांव थाना क्षेत्र में आधी रात को बवाल हो गया। ग्रामीणों ने दो युवकों को चोर समझकर पीट दिया, जिसके बाद मामला बढ़ गया।

एटा के नयागांव थाना क्षेत्र में रात को भारी बवाल हो गया। गांव अगस्तिया से गुजर रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने पीट दिया। युवकों की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंच गई। इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस टीम को भी ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। सूचना मिलते ही एएसपी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्थिति को संभाला जा सका।
घटनाक्रम के अनुसार दो युवक गांव अगस्तीया से होकर गुजर रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों को चोर समझ कर पीट दिया। घायल युवकों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर 112 पीआरवी के जवान मौके पर पहुंच गए। इस दौरान ग्रामीणों की झड़प पुलिसकर्मियों से भी हो गई।
बताया गया है कि ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव करते हुए खदेड़ दिया। सूचना पर कई थानों का पुलिसबल मौके पर पहुंच गया। इस दौरान ग्रामीणों की ओर से फायरिंग किए जाने की भी सूचना है। इस दौरान एएसपी राजकुमार सिंह भी मौके पर पहुंच गए। समझा बुझाकर मामले को शांत किया गया।


