Kanpur: बंद मकान में चल रहा था जुआ, पुलिस ने छापा मारकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, फरार आरोपियों की तलाश

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Kanpur News: रेलबाजार पुलिस ने मीरपुर में एक बंद पड़े मकान में छापा मारकर जुआ खेलते 18 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 47 हजार रुपये नकद और 17 मोबाइल फोन बरामद किए, जबकि दो मुख्य आरोपी फरार हो गए हैं।

Kanpur Gambling going in closed house police raided and arrested 18 gamblers search for absconding accused

कानपुर में रेलबाजार पुलिस ने गुरुवार रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मीरपुर स्थित पानी की टंकी के पास एक बंद पड़े मकान में छापा मारा। इस दौरान पुलिस ने जुआ खेलते हुए 18 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस के पहुंचने पर छह जुआरी छत फांदकर भाग गए, जिनमें मुख्य आरोपी भी शामिल हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गोलू यादव और कुनाल यादव नाम के दो सगे भाई बड़े पैमाने पर जुआ खिलवा रहे थे।

जिस मकान में जुआ चल रहा था, उस पर बाहर से ताला लगा हुआ था, ताकि किसी को शक न हो। पुलिस ने मौके से 47 हजार रुपये नकद, 17 मोबाइल फोन और एक अंगूठी बरामद की है।एसीपी कैंट आकांक्षा पांडे ने बताया कि ये दोनों भाई अक्सर जगह बदलकर जुआ खिलवाते हैं। फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई