Kanpur News: चकेरी के कोयला नगर फ्लाईओवर पर खराब खड़े ट्रक में एक कंटेनर घुस गया। हादसे में रिटायर्ड होमगार्ड के बेटे समेत दो की मौत हो गई। हादसा कंटेनर चालक को झपकी आने की वजह से हुआ।

कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर फ्लाईओवर में शुक्रवार तड़के कंटेनर हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक में पीछे से जा घुसा। हादसे में कंटेनर चालक के साथ रिटायर्ड होमगार्ड के इकलौते बेटे की मौत हो गई। हादसा चालक को झपकी आने की वजह से हुआ। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू कराया।
साथ ही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एटा जनपद के सकीट गांव निवासी किसान ओम पाल के दो बेटे कुलदीप और संदीप चौहान (25) था। संदीप ट्रक चालक था, गांव के रहने वाले अधिवक्ता सुरेशचंद्र ने बताया कि संदीप हरियाणा से प्लास्टिक पाइप लेकर पटना जा रहा था। ट्रक में सवार होकर हरियाणा से हरजेंदर नगर, काजीखेड़ा निवासी अमित तिवारी (23) अपने घर आ रहा था।
राखी बंधवाने के लिए आ रहा था कानपुर
अमित के पिता रिटायर्ड होमगार्ड प्रेम नारायण तिवारी ने बताया कि इकलौता बेटा आईटीआई करने के बाद हरियाणा की एक कंपनी में कार्यरत था। परिवार में पत्नी बिटौली व दो बहने नेहा और निधि हैं। अमित हरियातालिका तीज पर बहनों से राखी बंधवाने के लिए कानपुर आ रहा था। शुक्रवार सुबह करीब पांच बजे ट्रक कोयला नगर फ्लाईओवर के पास पहुंचा ही था, तभी कंटेनर चालक संदीप को झपकी आ गई।
पहिया बनवाने चला गया था चालक
इससे कंटेनर हाईवे किनारे खड़े खराब ट्रक में जा घुसा। इसमें ट्रक चालक संदीप और अमित की मौके पर ही मौत हो गई। घर से चंद कदम की दूरी पर हुए हादसे में भाई की मौत की सूचना पर अमित की मां और बहनें बेहाल हो गईं। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि ट्रक का पहिया पंचर हो गया था, जिस पर चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर पहिया बनवाने चला गया था। कंटेनर चालक को झपकी आने के कारण हादसा हुआ है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


