Donald Trump: ‘रूस, भारत के रूप में अपना एक बड़ा तेल ग्राहक खो चुका है’, टैरिफ धमकियों के बीच बोले ट्रंप|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि रूस, भारत के रूप में अपना एक बड़ा तेल ग्राहक खो चुका है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन से अलास्का में मुलाकात के बाद अपने आधिकारिक विमान एयरफोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने ये बात कही। ट्रंप का यह बयान ऐसे समय सामने आया है, जब ट्रंप ने शनिवार को अलास्का में रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की। दोनों नेताओं की मुलाकात करीब तीन घंटे चली। हालांकि बैठक में किसी समझौते पर सहमति नहीं बन सकी।

Trump vetting Project 2025 architect Russ Vought for top administration  post: Sources - ABC News

ट्रंप बोले- मैंने और टैरिफ लगा दिए तो ये भारत के लिए बेहद खराब होगा
फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप से पूछा गया कि पुतिन से यूक्रेन युद्ध पर समझौते में आर्थिक पक्ष क्या होगा? इस पर ट्रंप ने कहा कि ‘रूस, अपने एक ग्राहक को खो चुका है, जो कि भारत है। जो रूस से 40 प्रतिशत तेल खरीद रहा था। चीन भी बहुत तेल खरीद रहा है। ऐसे में अगर मैंने और टैरिफ लगा दिए तो यह उनके (भारत) लिहाज से बेहद खराब होगा। अगर मुझे ऐसा करना पड़ा तो मैं जरूर करूंगा, लेकिन हो सकता है कि मुझे ऐसा करने की जरूरत न पड़े।’

भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगा चुके हैं ट्रंप
ट्रंप का यह बयान उनके हालिया फैसले के बाद सामने आया है, जिसमें ट्रंप ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है। ट्रंप ने पहले भारत पर 25 प्रतिशत पारस्परिक टैरिफ लगाया, जो लागू हो चुका है। वहीं रूस से तेल खरीदने और यूक्रेन युद्ध को जारी रखने में कथित तौर पर रूस की मदद करने के आरोप में ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का एलान किया है, जो 27 अगस्त से लागू होगा। इस तरह ट्रंप, भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं। इतना ही नहीं ट्रंप ने भारत पर और टैरिफ लगाने की बात भी कही है। भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई थी और अमेरिका के कदम को अन्यायपूर्ण और बेतुका करार दिया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे।

चीन पर टैरिफ लगाने को लेकर ये बोले ट्रंप
पत्रकारों ने भारत का हवाला देकर कहा कि ‘भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि रूस से कई अन्य देश भी तेल खरीद रहे हैं जैसे चीन, तो फिर आप सिर्फ भारत पर ही अतिरिक्त प्रतिबंध क्यों लगा रहे हैं?’ इस पर ट्रंप ने कहा कि ‘अभी सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, तो देखते हैं कि क्या होता है। अभी बहुत कुछ होना बाकी है। अभी कई और टैरिफ लगने हैं।’ ट्रंप ने ऐसे संकेत दिए हैं कि वे चीन पर भी रूस से तेल खरीदने के लिए टैरिफ लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चीन पर टैरिफ लग सकते हैं, लेकिन ये इस बात पर निर्भर है कि हम इसे कैसे करते हैं, लेकिन ये बिल्कुल हो सकता है।’

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई