Bihar Crime: दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, साइकिल सवार 15 वर्षीय किशोर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

Bihar Crime: Firing between two groups in Purnea, 15-year-old boy riding a bicycle seriously injured

पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम उस वक्त दहशत फैल गई, जब नेवालाल चौक बंगाली टोला में दो गुटों के बीच अचानक जमकर गोलीबारी हो गई। इस वारदात की चपेट में एक मासूम आ गया। साइकिल से घर लौट रहे 15 वर्षीय करण कुमार को गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में परिजन उसे पूर्णिया जीएमसीएच अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

सब्जी लेकर लौट रहा था बच्चा, बीच सड़क पर मची दहशत
जानकारी के मुताबिक, घायल किशोर करण कुमार नवगछिया का रहने वाला है और फिलहाल परिवार के साथ पूर्णिया में किराए के मकान में रह रहा था। करण शाम को सब्जी लेकर लौट रहा था। तभी अचानक दो अलग-अलग चारपहिया गाड़ियों से कुछ युवक उतरे और आपस में गोलीबारी करने लगे। गोलियों की आवाज से अफरातफरी मच गई। करण जब वहां से भागने की कोशिश कर रहा था, तभी एक गोली उसकी जांघ में जा लगी।
घायल अवस्था में पहुंचा घर, परिजनों ने पहुंचाया अस्पताल
गंभीर रूप से जख्मी होने के बावजूद करण किसी तरह घर पहुंचा और परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत उसे लेकर जीएमसीएच पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और इलाज शुरू किया। बच्चे को गोली लगने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में तनाव और डर का माहौल बन गया।

पुलिस ने शुरू की जांच, सीसीटीवी खंगाल रही टीम
घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस अधिकारियों की टीम जीएमसीएच जाकर घायल किशोर से भी जानकारी ली। फिलहाल पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।
अभी तक साफ नहीं हुआ मकसद
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि गोलीबारी के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। हालांकि हर पहलू पर गंभीरता से जांच की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हमलावरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई