Bihar Crime: शराब तस्कर की टक्कर से होमगार्ड जवान की मौत, फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Gopalganj Crime: गोपालगंज में शराब तस्कर ने होमगार्ड जवान को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उसके बाद अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब तस्कर की पहचान की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है।

Gopalganj Crime: Homeguard Jawan Dies in Collision with Liquor Smuggler, Police Search for Absconding Accused

गोपालगंज जिले के विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया पॉलिटेक्निक के पास शनिवार सुबह शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शराब तस्कर ने पुलिस की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उत्पाद विभाग में तैनात एक होमगार्ड जवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के बंगालखाड़ गांव निवासी 30 वर्षीय अभिषेक शर्मा के रूप में की गई है।

गश्त के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह होमगार्ड जवान अभिषेक शर्मा अपने साथी जितेंद्र कुमार के साथ बाइक से गश्त पर निकले थे। उन्हें इलाके में शराब तस्करी की सूचना मिली थी। इसी दौरान सिपाया पॉलिटेक्निक के पास एक बाइक सवार शराब तस्कर ने उनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया।

इलाज के दौरान जवान ने तोड़ा दम
हादसे में अभिषेक शर्मा और जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को राहगीरों की मदद से सदर अस्पताल गोपालगंज लाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। वहीं, जितेंद्र कुमार का इलाज जारी है।

परिवार में मचा कोहराम, अधिकारियों ने लिया जायजा
होमगार्ड जवान की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार भी तत्काल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली। अभिषेक शर्मा वर्ष 2019 में होमगार्ड में भर्ती हुए थे। उनकी आकस्मिक मौत से विभाग के साथ-साथ पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

फरार तस्करों की तलाश तेज
पुलिस का कहना है कि आरोपी शराब तस्कर की पहचान की जा रही है और उसके संभावित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

सबसे ज्यादा पड़ गई