Shahdol News: कुलर से करंट लगने से नवविवाहित की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

शहडोल जिले में कुलर से करंट लगने से 24 वर्षीय नवविवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। सफाई करते समय कुलर से सामान उठाते समय उसे करंट लग गया था।

A newly married woman died due to electric shock from cooler in Shahdol

शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत चौकी झींक बिजुरी के ममरा गांव में कुलर से करंट लगने से एक नवविवाहिता महिला की मौके पर ही मौत हो गई। करंट लगते ही परिजन दौड़े और कुलर का पावर बंद किया, लेकिन तब तक महिला दम तोड़ चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की।

पुलिस ने बताया कि मृतका माया रजक (24), पति कृष्ण कुमार, घर में सफाई कर रही थी। इस दौरान कुलर चालू था। कुलर के ऊपर रखे सामान उठाने के प्रयास में वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन दूसरे कमरे में थे। माया की हल्की चीख सुनकर पति और परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। बिजली बंद करने के बाद महिला अचेत होकर जमीन पर गिर गई और उसकी सांसें थम गईं।

हल्ला सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। झींक बिजुरी चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रामपाल सिंह ने बताया कि मामला नवविवाहिता से जुड़ा है, इसलिए आगे की जांच एसडीओपी करेंगे।

सबसे ज्यादा पड़ गई