Riteish Deshmukh In Franchise Movies: ‘धमाल’, ‘मस्ती’ और ‘हाउसफुल’ जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहने वाले रितेश देशमुख खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

विस्तार
अभिनेता रितेश देशमुख पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, रितेश अपने करियर में कुछ एक फ्रेंचाइजी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं, जो उनके करियर में हिट फिल्में लेकर आया है। इसमें ‘हाउसफुल’ और ‘मस्ती’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्में शामिल हैं। वो एक बार फिर ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं। अब इन फ्रेंचाइजी फिल्मों को लेकर बात करते हुए अभिनेता ने इन्हें अपने लिए भाग्यशाली बताया है।
खुद को खुशकिस्मत मानते हैं रितेश देशमुख
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने करियर में फ्रेंचाइजी फिल्मों में काम करने को लेकर बात की। अभिनेता ने कहा कि मुझे लगता है कि हर अभिनेता को भाग्यशाली महसूस करना चाहिए अगर वे किसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा हैं या किसी का दूसरा भाग बना है। आप जानते हैं कि वर्तमान में मैं शायद 4 फिल्में कर रहा हूं। मैं उन फिल्मों का हिस्सा बनकर बेहद खुशकिस्मत महसूस करता हूं जिन्हें लोग शायद इतना पसंद करते हैं कि हम तीसरा और चौथा भाग बना पा रहे हैं। यह सब दर्शकों की बदौलत है।
लंबे गैप पर बन रही हैं फ्रेंचाइजी फिल्में
हालांकि, फिल्मों के लगातार सीक्वल बनने और उनके स्वाभाविक रूप से बंद हो जाने के सवाल पर रितेश का कहना है कि थकान दर्शकों पर या दर्शकों की थकान पर निर्भर करेगी और साथ ही ये किश्तें लंबे गैप पर आ रही हैं। ये पांच साल और यहां तक कि दस साल के गैप पर भी आ रही हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि वे हर महीने वापस आ रही हैं।

आने वाले वक्त में दो फ्रेंचाइजी फिल्मों में नजर आएंगे रितेश
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख आखिरी बार फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। इसके अलावा आने वाले वक्त में भी वो दो फ्रेंचाइजी फिल्मों ‘मस्ती 4’ और ‘धमाल 4’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो मराठी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी खुद रितेश देशमुख कर रहे हैं।

