Amitabh Bachchan: जब ऑटो में बैठकर ‘शोले’ के सेट पर पहुंचे जय-वीरू, बिग बी ने सुनाया फिल्म से जुड़ा किस्सा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Amitabh Bachchan Shares Sholay BTS: सोमवार से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन शुरू हुआ। इस दौरान केबीसी शो होस्ट और दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ‘शोले’ फिल्म से जुड़ा किस्सा साझा किया।

Amitabh Bachchan shares sholay film behind the scenes in kaun banega crorepati 17 season

विस्तार

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अभिनीत ‘शोले’ फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। ये फिल्म आज भी उतनी ही लोकप्रिय है, जितना उस दौर में थी। बीते सोमवार से ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो के 17वें सीजन का प्रसारण शुरू हुआ, जिसे बिग बी द्वारा होस्ट किया जा रहा है। शो के दौरान अभनेता ने अपनी फिल्म ‘शोले’ से जुड़ा किस्सा याद किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

जब दर्शक ने पूछा ‘शोले’ फिल्म से जुड़ा किस्सा
1975 में रिलीज हुई ‘शोले’ आज के दौर में भी दर्शकों को उतना ही मनोरंजन करती है, जितना उस दौर में। ‘केबीसी’ के 17वें सीजन के पहले एपिसोड के प्रसारण के दौरान एक दर्शक ने बिग बी से पूछा, ‘शोले में आपका सबसे अच्छा बिहाइंड द सीन मोमेंट कौन सा है?’ इसके जवाब मे अभिनेता ने कहा, ‘बहुत सारे BTS हैं, कौन-कौन सा बताएं, क्योंकि वहां कई साल तक शूटिंग हुई थी।’

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 जल्द शुरू होगा, अमिताभ बच्चन ने जारी किया नया  अपडेट

जब जय-वीरू ऑटो से पहुंचे ‘शोले’ के सेट पर
दर्शक ने जब ‘शोले’ में धर्मेंद्र के साथ वाले किस्से की बात की तो बिग ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, धरम पाजी बहुत ही बिंदास हैं, वो खुलकर जीते थे। रामगढ़ में शूटिंग के दौरान जब कभी शूट के चलते देर हो जाती थी, तो वो कहते थे कि आप लोग जाओ मैं यहीं सो जाता हूं। इसके आगे बिग बी ने बताया, ‘एक बार जब बैंगलोर होटल से हम दोनों बाहर निकल रहे थे, तो फैंस ने गाड़ी को घेर लिया और ‘ओ धर्मेंद्र’ पुकारने लगे। फिर धरम पाजी कार से बाहर निकले, एक ऑटो रोका और दोनों उस ऑटो से ‘शोले’ के सेट पर पहुंचे।

‘शोले’ फिल्म के बारे में 
‘शोले’ एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन रमेश सिप्पी ने किया है। फिल्म में धर्मेंद्र (वीरू), अमिताभ बच्चन (जय) और हेमा मालिनी (बसंती) मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म की कहानी में दिखाया जाता है कि जय-वीरू की भिड़त गब्बर सिंह (अमजद खान) से होती है। आपको बताते चलें कि 15 अगस्त 2025 को ‘शोले’ फिल्म अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाएगी।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई