Riteish Deshmukh: फ्रेंचाइजी फिल्मों में काम करने पर खुद को लकी मानते हैं रितेश, फैंस को दिया सफलता का श्रेय

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Riteish Deshmukh In Franchise Movies: ‘धमाल’, ‘मस्ती’ और ‘हाउसफुल’ जैसी सुपरहिट फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहने वाले रितेश देशमुख खुद को भाग्यशाली मानते हैं।

Riteish Deshmukh Feels Fortunate To Part Of Franchise Movies Like Housefull Masti And Dhamaal

विस्तार

अभिनेता रितेश देशमुख पिछले दो दशक से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग जॉनर की कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, रितेश अपने करियर में कुछ एक फ्रेंचाइजी फिल्मों का भी हिस्सा रहे हैं, जो उनके करियर में हिट फिल्में लेकर आया है। इसमें ‘हाउसफुल’ और ‘मस्ती’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्में शामिल हैं। वो एक बार फिर ‘मस्ती’ के चौथे पार्ट में भी नजर आने वाले हैं। अब इन फ्रेंचाइजी फिल्मों को लेकर बात करते हुए अभिनेता ने इन्हें अपने लिए भाग्यशाली बताया है।

खुद को खुशकिस्मत मानते हैं रितेश देशमुख
हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए अभिनेता रितेश देशमुख ने अपने करियर में फ्रेंचाइजी फिल्मों में काम करने को लेकर बात की। अभिनेता ने कहा कि मुझे लगता है कि हर अभिनेता को भाग्यशाली महसूस करना चाहिए अगर वे किसी फ्रैंचाइजी का हिस्सा हैं या किसी का दूसरा भाग बना है। आप जानते हैं कि वर्तमान में मैं शायद 4 फिल्में कर रहा हूं। मैं उन फिल्मों का हिस्सा बनकर बेहद खुशकिस्मत महसूस करता हूं जिन्हें लोग शायद इतना पसंद करते हैं कि हम तीसरा और चौथा भाग बना पा रहे हैं। यह सब दर्शकों की बदौलत है।

लंबे गैप पर बन रही हैं फ्रेंचाइजी फिल्में
हालांकि, फिल्मों के लगातार सीक्वल बनने और उनके स्वाभाविक रूप से बंद हो जाने के सवाल पर रितेश का कहना है कि थकान दर्शकों पर या दर्शकों की थकान पर निर्भर करेगी और साथ ही ये किश्तें लंबे गैप पर आ रही हैं। ये पांच साल और यहां तक कि दस साल के गैप पर भी आ रही हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि वे हर महीने वापस आ रही हैं।

Riteish Deshmukh Feels Fortunate To Part Of Franchise Movies Like Housefull Masti And Dhamaal

आने वाले वक्त में दो फ्रेंचाइजी फिल्मों में नजर आएंगे रितेश
वर्कफ्रंट की बात करें तो रितेश देशमुख आखिरी बार फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। इसके अलावा आने वाले वक्त में भी वो दो फ्रेंचाइजी फिल्मों ‘मस्ती 4’ और ‘धमाल 4’ में नजर आएंगे। इसके अलावा वो मराठी फिल्म ‘राजा शिवाजी’ में भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी खुद रितेश देशमुख कर रहे हैं।

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई