पश्चिमी तराई समेत कई इलाकों में बादल जमकर बरसे। अब मंगलवार को पूर्वांचल व तराई में भारी बारिश के आसार हैं। इससे एक दिन पहले यानी सोमवार को सहारनपुर में सर्वाधिक 140 मिमी बारिश दर्ज हुई।

उत्तर प्रदेश में सोमवार को पश्चिमी तराई और दक्षिणी इलाकों में अच्छी बारिश हुई। सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में जमकर बादल बरसे। सहारनपुर में सर्वाधिक 140 मिमी बारिश दर्ज की गई। गोरखपुर में 75.2 मिमी और बलिया में 73.3 मिमी बारिश हुई। मंगलवार के लिए 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के असर से अगले तीन चार दिन पूरब से लेकर पश्चिम तक पूरे प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं।
उन्होंने बताया कि गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर व आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की परिस्थितियां हैं।
यहां बारिश संग वज्रपात की आशंका
प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत व शाहजहांपुर।

