बदायूं में भीषण हादसा: जिला पंचायत के बोर्ड से टकराई कार, जन्मदिन पर लेखपाल समेत तीन दोस्तों की मौत|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Road Accident in Budaun: बदायूं के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ। जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों की कार जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। हादसे में लेखपाल समेत तीन दोस्तों की मौत हो गई। एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। लेखपाल का सोमवार को जन्मदिन था।

Three friends including Lekhpal died in car accident on his birthday in Budaun

विस्तार

बदायूं में तेज रफ्तार कार जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई, जिससे उसमें सवार तीन युवकों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक की हालत गंभीर है। उसे बरेली रेफर किया गया है। चारों युवक लेखपाल दोस्त का जन्मदिन मनाकर कार से लौट रहे थे। हादसा सोमवार रात को करीब एक बजे बाइपास पर एआरटीओ कार्यालय के पास हुआ। तीन युवकों की मौत के बाद उनके परिवारों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण नगर निवासी हर्षित सक्सेना उर्फ राजा (23) पुत्र मुन्ना बाबू सक्सेना संभल के गुन्नौर में लेखपाल के पद पर तैनात थे। सोमवार को उनका जन्मदिन था। वह अपने दोस्त दहेमी निवासी रुबल (22) पुत्र यशपाल सिंह, माल गोदाम रोड निवासी हर्षित गुप्ता (26 )पुत्र मनोरंजन लाल गुप्ता, कल्याण नगर निवासी अंकित (24) पुत्र संजीव कुमार के साथ जन्मदिन की पार्टी मनाने किसी रेस्टोरेंट में गए थे।

एआरटीओ कार्यालय के पास हुआ हादसा 
जन्मदिन पार्टी के बाद रात करीब एक बजे कार में सवार होकर चारों लोग उझानी की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार एआरटीओ कार्यालय से निकली कि कार अनियंत्रित होकर बाइपास पर लगे जिला पंचायत के बोर्ड से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए। चारों युवक सड़क पर खून से लथपथ होकर जा गिरे। मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा, जहां लेखपाल हर्षित सक्सेना, रूबल एवं हर्षित गुप्ता को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी रोते बिलखते मडिकल कॉलेज पहुंच गए। पुलिस ने शवों का पोस्टमॉर्टम कराया है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई