Uttarakhand Weather: प्रदेश में आज ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी के बाद छात्रवृत्ति परीक्षा स्थगित

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा फिर स्थगित कर दी गई है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद आज भी परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इससे पहले आठ जुलाई को परीक्षा होनी थी।

Orange alert in Uttarakhand today CM meritorious student incentive scholarship examination postponed

 

प्रदेश में मौसम विभाग के ऑरेंज अलर्ट के बाद आज होने वाली मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। एससीईआरटी के अपर निदेशक पदमेंद्र सकलानी ने सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देश में कहा, छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित किया गया है। जूनियर और माध्यमिक स्तर के छात्र-छात्राओं के लिए 347 केंद्रों में होने वाली छात्रवृत्ति परीक्षा में लगभग 65 हजार छात्र-छात्राओं को शामिल होना था।

पहले आठ जुलाई को होनी थी परीक्षा

मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा पहले आठ जुलाई को होनी थी। जिसे पूर्व में पंचायत चुनाव की वजह से स्थगित कर इसे 12 अगस्त को किए जाने का निर्णय लिया गया, लेकिन अब मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इसे फिर से स्थगित कर दिया गया है।

यह है योजना

देहरादून। मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना के तहत सरकारी स्कूलों में कक्षा छह से 12 वीं तक के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति दी जाती है। यह छात्रवृत्ति हर महीने 600 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक दी जाती है।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई