यूपी: प्रदेश के 36 जिले बाढ़ से प्रभावित, बुधवार से फिर से भारी बारिश का अलर्ट हुआ जारी; ये हैं पूर्वानुमान

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Monsoon IN UP: यूपी में बारिश का सिलसिला आज और कल शांत रहेगा। बुधवार से एक बार फिर से पूरे प्रदेश में कम या ज्यादा बरसात होनी है।

UP: 36 districts of the state affected by floods, heavy rain alert issued again from Wednesday; forecasts are

उत्तर प्रदेश में हो रही मानसूनी बारिश पिछले दो दिनों में कमजोर होकर पश्चिमी-तराई इलाकों तक सिमट गई है। सोमवार को प्रदेश में कहीं कहीं छिटपुट बूंदाबांदी के ही आसार हैं। शनिवार व रविवार को शामली, बिजनाैर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर आदि में छिटपुट बारिश हुई। माैसम विभाग का कहना है कि यूपी में मंगलवार की देर शाम से एक बार फिर मानसूनी बारिश जोर पकड़ेगी।

13 से 15 अगस्त के बीच प्रदेश के पूर्वी-पश्चिमी दोनों संभागों में अच्छी बारिश के संकेत हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम बन रहा है। इसके असर से खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर पूर्वी यूपी में प्रवेश करेंगी और पूर्वी यूपी से शुरू होकर पूरे प्रदेश में दोबारा अच्छी बारिश की परिस्थितियां बनेंगी।

दो राजधानी में रविवार को माैसम ने एकदम से करवट ली और आसमान में बादलों का घेरा कमजोर पड़ा। धूप की वजह से अधिकतम तापमान में 2.6 डिग्री का उछाल आया। इससे गर्मी और उमस ने जोर पकड़ा। शहर के कुछ इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी भी हुई। 

कमजोर पड़ा है मानसूनी सिस्टम

माैसम विभाग के मुताबिक दो-तीन दिन के बाद दोबारा अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है। तब तक गर्मी-उमस के बीच छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र अमाैसी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार राजधानी क्षेत्र में फिलहाल मानसून का सिस्टम थोड़ा कमजोर पड़ा है। ऐसे में बादलों की आवाजाही के बीच सोमवार दोपहर में छिटपुट बूंदाबांदी नजर आ सकती है। धूप की वजह से उमस का सामना भी करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का नया क्षेत्र बन रहा है। इसके असर से खाड़ी से पूर्वा हवाएं पर्याप्त मात्रा में नमी लेकर आएंगी। ऐसे में 13 से 15 अगस्त के बीच बारिश में तेजी आने के आसार हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 2.6 डिग्री की उछाल के साथ 34.1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान एक डिग्री की बढ़त के साथ 26.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया।

 

ये जिले बाढ़ से हैं प्रभावित

अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, कासगंज, हरदोई, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, भदोही, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, गोरखपुर, गोंडा, बिजनौर, बदायूं, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाज़ीपुर, मीरजापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई