सार
16324 Followers
मान्यता है कि जन्माष्टमी के अवसर पर यदि भक्त पूरे श्रद्धा भाव से भगवान के 108 नामों का जाप करते हैं, तो श्रीकृष्ण शीघ्र प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां से आप लड्डू गोपाल के 108 पवित्र नाम देख सकते हैं।

विस्तार
Lord Krishna 108 Names in Hindi: भगवान कृष्ण को कोई नंदलाला कहकर पुकारता है, तो कोई कृष्ण कन्हैया के नाम से याद करता है। किसी के लिए वे लड्डू गोपाल हैं, कुछ लोग उन्हें मुरारी कह कर पुकारते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के प्रत्येक नाम में शुभता समाई हुई है और ये सभी नाम भक्तों के हृदय को अत्यंत प्रिय हैं। मान्यता है कि जन्माष्टमी के अवसर पर यदि भक्त पूरे श्रद्धा भाव से भगवान के 108 नामों का जाप करते हैं, तो श्रीकृष्ण शीघ्र प्रसन्न होकर उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। यहां से आप लड्डू गोपाल के 108 पवित्र नाम देख सकते हैं।
