Rajasthan Vidhan Sabha Session 2026 Live News in Hindi राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और सत्र की शुरुआत के साथ ही सदन में सियासी गर्मी तेज होने के आसार हैं। गुरुवार से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जो तीन दिन तक चलेगी।

Rajasthan Assembly Session Live: विधानसभा सत्र में आज से सियासी संग्राम, सरकार को घेरने की तैयारी में कांग्रेस
राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है और सत्र की शुरुआत के साथ ही सदन में सियासी गर्मी तेज होने के आसार हैं। गुरुवार से राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, जो तीन दिन तक चलेगी। इस दौरान कांग्रेस ने सत्ताधारी बीजेपी सरकार को घेरने की पूरी रणनीति तैयार कर ली है।
जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद मुख्य सचेतक रफीक खान ने सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी सुविधाओं जैसे हर मुद्दे पर सरकार पूरी तरह विफल रही है और जनता के सवालों का उसके पास कोई जवाब नहीं है।