Kesari 2 Controversy: ममता बनर्जी ने दी खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि, केसरी 2 के मेकर्स की आलोचना की

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

CM Mamata Banerjee Tribute To Khudiram Bose: महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर पश्चिम बंगाली की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। साथ ही हिंदी फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ की आलोचना की। इस फिल्म में खुदीराम बोस को ‘खुदीराम सिंह’ के तौर पर दिखाया गया। महान क्रांतिकारी खुदीराम बोस के इस अपमान को ममता बनर्जी ने असहनीय बताया।

Cm Mamata Banerjee Pays Tribute To Khudiram Bose Condemns Kesari 2 Makers  For Insulting Freedom Fighters - Amar Ujala Hindi News Live - Kesari 2  Controversy:ममता बनर्जी ने दी खुदीराम बोस को

विस्तार

पिछले दिनों ‘केसरी चैप्टर 2’ खुदीराम बोस को फिल्म में ‘खुदीराम सिंह’ के रूप में दिखाने के कारण विवाद में आई। इस बात काे लेकर ममता बनर्जी पहले भी इस फिल्म की आलोचना कर चुकी हैं। हाल ही में खुदीराम बोस की पुण्यतिथि पर भी उन्होंने फिर इसी मुद्दे को उठाया है।
ममता बनर्जी ने की ‘केसरी चैप्टर 2’ की आलोचना
ममता ने खुदीराम बोस को देशभक्ति और बलिदान का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘केसरी 2’ में बंगाली क्रांतिकारियों का गलत चित्रण किया गया, जो असहनीय है। उन्होंने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, ‘हाल ही में एक हिंदी फिल्म में क्रांतिकारी खुदीराम को ‘सिंह’ कहा गया था। आजादी के लिए अपनी जान देने वालों का अपमान क्यों किया जा रहा है? मिदनापुर के हमारे अदम्य किशोर को पंजाब के सपूत के रूप में दिखाया गया है। यह असहनीय है।’ वह आगे लिखती हैं, ‘हमें खुदीराम बोस पर गर्व है।’
ममता बनर्जी ने कहा हमेशा खुदीराम बोस का सम्मान किया
खुदीराम बोस देश के सबसे कम उम्र के स्वतंत्रता सेनानियों में से एक थे। 1908 में 18 साल की उम्र में उन्हें मुजफ्फरपुर बम कांड के लिए फांसी दी गई थी। ममता बनर्जी ने अपने ट्वीट में ही बताया कि राज्य सरकार ने खुदीराम बोस का हमेशा सम्मान किया है। उनके जन्मस्थान महाबनी में विकास कार्य किए। खुदीराम बोस की प्रतिमा की स्थापना की, पुस्तकालय का जीर्णोद्धार किया, सभागार और खुदीराम पार्क का पुनरुद्धार किया गया। कोलकाता में एक मेट्रो स्टेशन का नाम भी उनके नाम पर रखा गया है।
क्या है पूरा मामला
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने भी पिछले दिनों फिल्म ‘केसरी 2’ को लेकर आपत्ति जाहिर की थी। पार्टी सदस्यों का कहना था कि बंगाल के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों, खासकर खुदीराम बोस और बरिंद्र कुमार घोष को गलत ढंग से दिखाया गया है। टीएमसी के मुताबिक, फिल्म में खुदीराम बोस को खुदीराम सिंह और बरिंद्र कुमार घोष को अमृतसर के बीरेंद्र कुमार के रूप में पेश किया गया। जून महीने में बिधाननगर दक्षिण पुलिस स्टेशन में फिल्म ‘केसरी 2’ के निर्माताओं के खिलाफ ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दिखाने की शिकायत दर्ज की गई थी।
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई