Haryana: सोनीपत में बिल्डर के घर ईडी की दस्तक, सीआरपीएफ के कड़े पहरे में की जा रही जांच

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सोनीपत के सेक्टर 14 में रह रहे बिल्डर जॉनी त्यागी मूल रूप से जिले के गांव राई का रहने वाला है। वीरवार सुबह जॉनी के मकान पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम भारी तादाद में सीआरपीएफ जवानों के साथ आ पहुंची।
ED raids builder's house in Sonipat; investigation being conducted under tight security of CRPF

सोनीपत में वीरवार को एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम ने दस्तक दी है। सीआरपीएफ जवानों के कड़े पहरे में बिल्डर जॉनी त्यागी के घर और दूसरे ठिकानों पर छानबीन जारी है। हालांकि अभी इस छापे की वजह साफ नहीं हो पाई है।

सोनीपत के सेक्टर 14 में रह रहे बिल्डर जॉनी त्यागी मूल रूप से जिले के गांव राई का रहने वाला है। वीरवार सुबह जॉनी के मकान पर एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की टीम भारी तादाद में सीआरपीएफ जवानों के साथ आ पहुंची। बिल्डर जॉनी त्यागी के आवास और ठिकानों पर जांच-पड़ताल के साथ-साथ अधिकारी जॉनी त्यागी और उसके परिवार से पूछताछ कर रहे हैं।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई