Chris Woakes: भारत के खिलाफ बल्लेबाजी करने के लिए दृण थे क्रिस वोक्स, बोले- चोट के बाद लगा करियर खतरे में है

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वोक्स भले ही पट्टी बांधकर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन इंग्लैंड की हार को नहीं टाल सके। भारत ने पांचवां टेस्ट छह रन से अपने नाम किया जिससे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी।

England all-rounder Chris Woakes says he never considered not going out to bat against India
क्रिस वोक्स

इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स चोट के बावजूद भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच की दूसरी पारी में खेलने उतरे थे। कंधे की हड्डी खिसकने के कारण उनके बल्लेबाजी के लिए उतरने पर संशय था, लेकिन वोक्स उतरे। वोक्स ने अब इस बारे में चुप्पी तोड़ी है और उनका कहना है कि उन्होंने बल्लेबाजी नहीं करने के बारे में कभी नहीं सोचा था। उन्होंने हालांकि कहा कि जब उन्हें यह चोट लगी थी तब उन्हें लगा था कि क्या उनका करियर खतरे में है।

इंग्लैंड की हार नहीं टाल सके थे वोक्स
वोक्स भले ही पट्टी बांधकर बल्लेबाजी के लिए उतरे, लेकिन इंग्लैंड की हार को नहीं टाल सके। भारत ने पांचवां टेस्ट छह रन से अपने नाम किया जिससे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी। वोक्स ने कहा कि उन्हें लगा कि ऐसा करना सभी के लिए उनका कर्तव्य है और उन्हें अब भी इस बात का दुख है कि इंग्लैंड मैच हार गया। इस तेज गेंदबाज को अभी अपने स्कैन के नतीजों को इंतजार है।
वोक्स ने कहा, मुझे नहीं पता कि यह क्या है। आप बस इतना जानते हैं कि आप किसी बड़ी चीज का हिस्सा हैं। आप सिर्फ अपने लिए ही नहीं खेल रहे हैं। यह आपकी टीम और आपके साथियों की मेहनत और उनके द्वारा किए गए त्याग, घर पर और मैदान पर देखने वाले लोगों की मेहनत है। आप बस सबके लिए ऐसा करना अपना कर्तव्य समझते हैं। मैं अब भी बहुत निराश हूं, सचमुच बहुत निराश हूं कि हम वह परीकथा नहीं बना पाए। लेकिन मैंने कभी मैदान पर नहीं जाने के बारे में नहीं सोचा, चाहे जीत के लिए 100 रन ही क्यों ना होते।

इस साहसिक कार्य को वोक्स ने नहीं दी तवज्जो
वोक्स ने कहा कि दर्शकों के खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मैदान पर उतरना अच्छा लगा लेकिन वह अपने इस साहसिक कार्य को अधिक तवज्जो नहीं देते। उन्होंने कहा, तालियां बजना अच्छा लगा और कुछ भारतीय खिलाड़ी अपना सम्मान दिखाने आए। लेकिन कोई अन्य खिलाड़ी भी ऐसा ही करता। आप नौ विकेट गिरने के बाद मैच खत्म नहीं कर सकते थे।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई