IND vs ENG: क्रिस वोक्स ने ऋषभ पंत के साथ अपनी बातचीत का किया खुलासा, बताया उनसे क्यों मांगी थी माफी

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

वोक्स और पंत दोनों ही सीरीज के दौरान गंभीर चोटों के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरकर अपनी-अपनी टीमों के लिए साहस के प्रतीक बन गए। जहां पंत ने मैनचेस्टर में अपने पैर के टूटे अंगूठे के बावजूद बल्लेबाजी की तो वहीं, वोक्स पांचवें टेस्ट के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बावजूद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

Chris Woakes has revealed that he said sorry to Rishabh Pant for the delivery that broke his toe
ऋषभ पंत
इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ हुई बातचीत का खुलासा किया है और बताया कि उन्होंने पंत से माफी मांगी थी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान वोक्स की गेंद पंत की अंगुली में लगी थी जिस कारण उन्होंने पंत से माफी मांगी। चोट के कारण पंत पांचवें टेस्ट मैच में नहीं खेले थे और उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था। भारत ने हालांकि, पांचवां टेस्ट मैच अपने नाम सीरीज 2-2 से बराबर कर दी थी।

साहस का प्रतीक बने थे पंत और वोक्स
वोक्स और पंत दोनों ही सीरीज के दौरान गंभीर चोटों के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरकर अपनी-अपनी टीमों के लिए साहस के प्रतीक बन गए। जहां पंत ने मैनचेस्टर में अपने पैर के टूटे अंगूठे के बावजूद बल्लेबाजी की तो वहीं, वोक्स पांचवें टेस्ट के दौरान कंधे की हड्डी खिसकने के बावजूद क्रीज पर बल्लेबाजी के लिए उतरे। वोक्स ने कहा, मैंने देखा कि पंत ने इंस्टाग्राम पर सैल्यूट इमोजी के साथ मेरी एक तस्वीर डाली थी तो मैंने उन्हें धन्यवाद देते हुए जवाब दिया कि प्यार के लिए शुक्रिया और उम्मीद है कि पैर ठीक होगा। फिर उन्होंने मुझे एक वॉइस नोट भेजा जिसमें कहा था उम्मीद है सब ठीक होगा, उबरने के लिए शुभकामनाएं और उम्मीद है कि हम किसी दिन फिर से मैदान पर मिलेंगे। मैंने टूटे हुए पैर के लिए माफी मांगी।
वोक्स बोले- गिल ने की थी उनकी सराहना 
वोक्स ने यह भी कहा कि पांचवें टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए आने पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उनकी सराहना की थी। वोक्स को एक भी गेंद का सामना करने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने कहा कि विकेटों के बीच दौड़ना मुश्किल था। वोक्स ने कहा, शुभमन ने कहा कि यह अविश्वसनीय बहादुरी थी। मैंने उनसे कहा कि आपने एक अविश्वसनीय सीरीज खेली, शानदार खेल दिखाया और आपकी टीम को इसका श्रेय जाता है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया और ऐसे प्रदर्शन के लिए वे बधाई के पात्र हैं। बेशक, दोनों टीम जीतना चाहती थीं लेकिन यह उचित ही लगता है कि सीरीज ड्रॉ रही।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई