Bigg Boss 19 Trailer: बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार, नेता बने नजर आए सलमान, बोले- इस बार भी लोकतंत्र…

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

Bigg Boss 19 Trailer: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ शुरू होने वाला है। आज गुरुवार को शो का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें संसद वाला नजारा नजर आ रहा है और सलमान नेता वाली पोशाक में दिख रहे हैं।

Bigg Boss 19 first teaser out, Salman Khan unveils 'Gharwalon Ki Sarkaar'  in a Nehru Jacket

विस्तार

सलमान खान के चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के नए सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 19’ के प्रतिभागियों को लेकर चर्चाएं चल रही हैं। इस बीच आज गुरुवार को ट्रेलर रिलीज हो गया है। सलमान खान बिग बॉस के घर में राजनीतिक तड़का नजर आ सकता है, क्योंकि ट्रेलर में कुछ ऐसी ही झलक देखने को मिल रही है।

Bigg Boss 19 के लिए ऑलमोस्ट कंफर्म हुए ये दो नाम, Salman Khan के शो में कौन  एंट्री को तैयार?

‘ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 वर्षों में’
सामने आए ट्रेलर में संसद की तर्ज पर लोग बैठे नजर आ रहे हैं। सलमान खान नेता वाली पोशाक में दिख रहे हैं। वे कह रहे हैं, ‘ऐसा पहली बार हुआ 18-19 वर्षों में। इस बार बिग बॉस में होगी घरवालों की सरकार’। सलमान खान ने आगे कहा कि इस बार भी बिग बॉस के घर में लोकतंत्र देखने को मिलेगा। ट्रेलर काफी दिलचस्प है।

सलमान बोले- ‘इस बार भी ड्रेमोक्रेसी होगा’
ट्रेलर जियो हॉटस्टार के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। सलमान खान कार से उतरते हैं। ‘बिग बॉस की संसद’ में प्रवेश करते हैं। इस दौरान कहते हैं, ‘ऐसा पहली बार हुआ है 18-19 वर्षों में। इस बार भी बिग बॉस के घर में ड्रामा नहीं, ड्रेमोक्रेसी होने वाला है। हर छोटा बड़ा फैसला घर वालों के हाथ में’। आगे कहते हैं, ‘घर वालों वो करो, जो आपको मन हो। बिग बॉस में इस बार घरवालों की सरकार’। बिग बॉस 19 कलर्स और जियो हॉटस्टार पर 24 अगस्त से स्ट्रीम होगा।

दर्शकों को पसंद आई इस बार की थीम
ट्रेलर ने बिग बॉस के फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है। सलमान खान के अंदाज ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। यूजर्स लिख रहे हैं, ‘शानदार शो, भाईजान’। एक यूजर ने लिखा, ‘अब तक के सभी सीजन में यह बिग बॉस की बेस्ट थीम होने वाली है’। वहीं, कुछ यूजर्स प्रतिभागियों की लिस्ट पर अपडेट मांग रहे हैं।

 

SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई