SA vs PAK: डिविलियर्स के नहीं खेलने पर फुस्स हुई द. अफ्रीका की टीम, पाकिस्तान 31 रन से जीता, WCL की अंक तालिका

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आज युवराज सिंह की अगुआई वाली भारत चैंपियंस टीम का मुकाबला ब्रेट ली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस टीम से है।

SA vs PAK: South Africa team flopped in AB de Villiers absence, Pakistan won by 31 runs, WCL points table

विश्व चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस टीम का सामना पाकिस्तान चैंपियंस से हुआ। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम नियमित कप्तान एबी डिविलियर्स के बिना उतरी थी। एरॉन फांगिसो कप्तानी कर रहे थे, जबकि पाकिस्तान टीम की कमान मोहम्मद हफीज संभाल रहे थे। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 198 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

इस हार के बावजूद दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज है। उसके चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। उसके तीन मैचों में दो जीत और एक बेनतीजा के साथ पांच अंक हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम तीन अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। आज युवराज सिंह की अगुआई वाली भारत चैंपियंस टीम का मुकाबला ब्रेट ली की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई चैंपियंस टीम से है।
पाकिस्तान की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम के लिए सबसे ज्यादा उमर अमीन ने बनाए। उन्होंने 42 गेंद में चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 58 रन बनाए। वहीं, शोएब मलिक ने 34 गेंद में पांच चौकों की मदद से 46 रन की नाबाद पारी खेली। शरजील खान 11 गेंद में 19 रन, कामरान अकमल 11 गेंद में 17 रन और कप्तान हफीज आठ रन बनाकर आउट हुए। आसिफ अली 11 गेंद में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 23 रन बनाकर आउट हुए। आमिर यमीन चार गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेन ओलिवियर ने दो विकेट लिए, जबकि विलजोएन, पार्नेल और डुमिनी को एक-एक विकेट मिला।
द. अफ्रीका की पारी
199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मोर्ने वान विक ने बनाए। उन्होंने 20 गेंद में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 44 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, पार्नेल नौ गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका का कोई बल्लेबाज 15+ रन नहीं बना सका। टीम को डिविलियर्स की कमी बेहद खली। हाशिम अमला 12 रन, जेजे स्मट्स 10 रन, हेनरी डेविड्स छह रन और सारेल इरवी 12 रन बनाकर आउट हुए। जेपी डुमिनी 11 रन और जैक रुडोल्फ 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कप्तान फांगिसो 13 और क्रिस मॉरिस 10 रन बनाकर आउट हुए। विक के साथ विलजोएन सात रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से सोहेल तनवीर और हफीज को दो-दो विकेट मिले। इसके अलावा रुम्मन रईस, इमाद वसीम, सोहेल खान, शोएब मलिक और वहाब रियाज को एक-एक विकेट मिला।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई