शराब ठेकेदार की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अभी भी मामले में तीन आरोपी फरार चल रहे हैं। आरोपियों की सूचना देने वालों के लिए पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम की घोषणा की है।

खरकरामजी गांव में ठेके के बाहर शराब ठेकेदार की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान बुढ़ा खेड़ा निवासी तकदीर और वार्ड-11 जुलाना निवासी अजय के तौर पर हुई है। इस मामले में फरार चल रहे मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा, रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड और पटियाला चौक निवासी रोहित उर्फ राणा की सूचना देने वालों को पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा। हालांकि सफीदों के साहनपुर निवासी कमल उर्फ कमली और खरकरामजी निवासी सोनू को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। 20 जून शाम को 27 वर्षीय वीरेंद्र उर्फ बिंद्र अपने गांव खरकरामजी के शराब ठेके पर बैठा था। इस दौरान बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उन्होंने आते ही वीरेंद्र उर्फ बिंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। बिंद्र को पेट और सीने पर गोलियां लगी थीं। शराब कारोबारी को तुरंत नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को नामजद करते हुए तीन-चार अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
सूचना देने वाले को मिलेगा इनाम
इसी मामले में फरार चल रहे आरोपी मालवी निवासी रामपाल उर्फ बाबा, रामराय निवासी जतिन उर्फ डेविड और पटियाला चौक निवासी रोहित उर्फ राणा की सूचना देने वालों को पुलिस ने 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। सूचना देने वाले का नाम पता पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ की जाएगी। पुलिस ने फरार चल रहे तीन बदमाशों पर भी इनाम रखा है।
Author: planetnewsindia
8006478914