UP: सिरफिरे आशिक नें मंदिर में खेला खूनी खेल, प्रेमिका को मारीं पांच गोलियां…पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

मैनपुरी में सुबह-सुबह सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। सिरफिरे आशिक ने मंदिर में पूजा करने आई युवती को पांच गोलियां मारीं। युवती की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे उपचार के लिए सैफई रेफर किया गया है।

horrific step of a crazy lover Five bullets were fired one after the other at a girl
मैनपुरी शहर के मोहल्ला बजरिया स्थित शिव मंदिर में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां मंदिर में पूजा करने के लिए आई युवती को एक के बाद एक पांच गोलियां मारी गईं। इसके बाद आरोपी मंदिर का दरवाजा खोलकर भाग निकला।  इस वारदात के बाद मंदिर में आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ही घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। वहीं वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को तीन घंटे के अंदर ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पैर में भी गोली लगी है।

मोहल्ला बजरिया की रहने वाली 21 वर्षीय दिव्यांशी राठौर शनिवार सुबह मंदिर में पूजा करने के लिए आई थी।  उसी समय मंदिर में राहुल दिवाकर नाम का युवक आ धमका। राहुल ने मंदिर के अंदर पूजा करते समय दिव्यांशी पर हमला कर दिया। तमंचे से एक के बाद उसे पांच गोलियां मारी। गोलियों की आवाज सुनकर मंदिर आए श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला।
लोगों की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल ही घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। यहां उसकी हालत नाजुक देख सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।  इसके बाद पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई। पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही आरोपी राहुल को नगला जुला बंबा वाली रोड पर घेर लिया। पुलिस को देखते ही आरोपी ने फायर करना शुरू कर दिए।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई