Karan Tacker Release: करण टैकर आज के दिन को हमेशा याद रखेंगे। आखिर ऐसा क्या है जिसके कारण आज खुश भी हैं और नर्वस भी।

अभिनेता करण टैकर के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज के दिन उनके दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे हैं। एक ओर जहां सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में करण टैकर एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ओटीटी पर करण टैकर केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में भी एक मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। एक ही दिन अपने दो प्रोजेक्ट्स रिलीज होने पर अब करण टैकर ने प्रतिक्रिया दी है।
Author: planetnewsindia
8006478914