Karan Tacker: आज एक साथ रिलीज हुई करण टैकर की फिल्म और वेब सीरीज, बोले- मैं बहुत नर्वस हूं

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Karan Tacker Release: करण टैकर आज के दिन को हमेशा याद रखेंगे। आखिर ऐसा क्या है जिसके कारण आज खुश भी हैं और नर्वस भी।

Karan Tacker Is Nervous On Release Of Tanvi The Great And Special OPS 2 On Same Day

अभिनेता करण टैकर के लिए आज का दिन बहुत ही खास है, क्योंकि आज के दिन उनके दो प्रोजेक्ट्स रिलीज हो रहे हैं। एक ओर जहां सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ में करण टैकर एक अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ओटीटी पर करण टैकर केके मेनन स्टारर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ में भी एक मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। एक ही दिन अपने दो प्रोजेक्ट्स रिलीज होने पर अब करण टैकर ने प्रतिक्रिया दी है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई