UP: बुजुर्ग को कार में छोड़कर ताजमहल देखने गए पर्यटक…हाथ-पैर बंधे हुए थे, शीशा तोड़कर निकाला; देखें वीडियो

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

आगरा में गुरुवार को ताजमहल के पास झकझोर देने वाला मामला सामने आया। ताजमहल देखने आए पर्यटक कार में बुजुर्ग को अकेला छोड़ गए। बुजुर्ग के हाथ-पैर बंधे हुए थे। बंद कार में बुजुर्ग बेहाल हो गए।

Elderly man found trapped in car near Taj Mahal in Agra
आगरा में महाराष्ट्र से ताजमहल देखने आए पर्यटक बुजुर्ग को कार में बंद कर ताज देखने चले गए। बुजुर्ग के गमछे से हाथ-पैर बंधे हुए थे। वो बोल नहीं पा रहे थे। पश्चिमी गेट पार्किंग में गाइड और कर्मचारियों ने कार का शीशा तोड़कर दरवाजा खोला। बुजुर्ग को बाहर निकाल कर एंबुलेंस से अस्पताल भेजा। पुलिस कार स्वामी की तलाश कर रही है।
उमस और धूप से कार के अंदर गर्मी हो गई। इसके चलते बुजुर्ग बेहाल हो गए। गाइड ने जैसे ही कार में बुजुर्ग को देखा तो पार्किंग कर्मचारियों को बुलाया। कार महाराष्ट्र नंबर की है। महाराष्ट्र शासन का स्टिकर भी लगा है। कार की छत पर सामान बंधा हुआ है।

लोगों ने संभावना जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र का परिवार कार से घूमने निकला है। बुजुर्ग चलने-फिरने की स्थिति में नहीं हैं, इसीलिए उन्हें कार में ही बंदकर ताजमहल घूमने चले गए। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। परिवार की तलाश में जुट गई।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई