Amitabh Bachchan Praise Abhishek Bachchan: एक बार फिर अमिताभ बच्चन का पुत्र प्रेम उमड़ा है और उन्होंने अभिषेक बच्चन की जमकर तारीफ की है। जानिए क्या कुछ कहा।

अमिताभ बच्चन अपने बेटे व अभिनेता अभिषेक बच्चन की तारीफ करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। वो अक्सर अपना पुत्र मोह दिखाते हैं और सोशल मीडिया पर बेटे अभिषेक की तारीफ में कसीदे पढ़ते रहते हैं। अब एक बार फिर बिग बी ने अभिषेक की इस साल आई फिल्मों की तारीफ करते हुए एक पोस्ट किया है।
अभिषेक की अलग-अलग भूमिकाओं के मुरीद हुए बिग बी
बिग बी ने एक्स पर एक पोस्ट में अभिषेक की तारीफ की है। इसमें उन्होंने अभिषेक की इस साल आई फिल्मों और उनमें अभिषेक के अभिनय की तारीफ की है। बिग ने अपनी पोस्ट में लिखा, “अभिषेक, एक साल में तीन फिल्में बनाईं और तीनों अलग अलग भूमिकाएं। ‘आई वॉन्ट टू टॉक’, ‘हाउसफुल 5’ और ‘कालीधर लापता’। तीनों में ऐसा प्रदर्शन जो सब से अलग किरदार। कहीं भी नहीं लगा कि ये अभिषेक बच्चन है। सब में यही लगा कि यही किरदार है। ऐसा आज के युग में देखना अलग बात, उसे स्वीकार करना और सक्षम निभाना ये गुण अभिषेक तुमने दुनिया को दिखा दिया। मेरा दिल से आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार।”
मुझे तुम्हारी तारीफ करने से कोई नहीं रोक सकता
अपनी पोस्ट में आगे बिग बी ने लिखा कि हां, तुम मेरे बेटे हो और मुझे तुम्हारी प्रशंसा करते हुए कोई नहीं रोक सकता। अभी तो साल का अंत भी नहीं हुआ है। ना जाने और क्या क्या फूल तुम खिलाओगे। अपनी पोस्ट में बिग बी ने कई सारे इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।
अभिषेक ने भी की पिता अमिताभ की तरीफ
अमिताभ बच्चन अक्सर ही अभिषेक की तारीफ में सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। वो अभिषेक की फिल्मों को सोशल मीडिया पर प्रमोट करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने भी ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 17वें सीजन के प्रोमो के जारी होने पर पिता अमिताभ बच्चन की तारीफ की थी। अभिषेक ने अपने एक्स अकाउंट पर बिग बी तारीफ करते हुए लिखा था, ‘द बॉस वापस आ गया है।’
Author: planetnewsindia
8006478914