UP: ‘मुझे कमरे में बंद करके पीटा… कई दिन भूखा भी रखा’, पति ने तलाक मांगा तो हाथ-पैर पर सुसाइड नोट लिख दी जान

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

यूपी के बागपत जिले में एक महिला से पति ने मांगा तलाक तो उसने जान दे दी। पत्नी ने शरीर पर सुसाइड नोट भी लिखा है। पति से विवाद होने के कारण एक साल से विवाहिता बागपत के रठौड़ा गांव में अपने मायके में रह रही थी।

Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से दिल दहालने वाला मामला सामने आया है। सात जन्म तक साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने दो साल बाद ही बागपत जिले के रठौड़ा गांव की मनीषा (24) से तलाक मांग लिया। इस पर महिला ने मंगलवार रात कीटनाशक निगल कर खुदकुशी कर ली। परिजनों को उसका शव बुधवार की सुबह घर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जान देने से पहले मनीषा ने अपने शरीर पर सुसाइड नोट लिखा और उसमें अपनी मौत के लिए पति समेत अन्य ससुराल वालों को जिम्मेदार बताया।
Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
मुझे पति ने कमरे में बंद करके पीटा और कई दिन भूखा भी रखा
कीटनाशक निगलने से पहले मनीषा ने शादी के बाद अपनी हर पीड़ा को हाथ और पैर पर लिखा। उसने सुसाइड नोट में लिखा कि मेरी मौत के जिम्मेदार पति, सास, ससुर और दो देवर हैं, जो रठौड़ा आकर मेरे पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर गए हैं। उसने लिखा कि पति ने मेरी बहुत पिटाई की और कमरे में बंद करके कई दिनों तक भूखा भी रखा।
Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
इसके बाद दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर गोलियां खिलाकर मेरा गर्भपात भी कराया गया। गांव में हुई पंचायत में पति ने मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और गांव वालों के सामने मेरे परिवार वालों की बेइज्जती करके तलाक के लिए कहा।
Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
दो बार पंचायत के बाद भी नहीं बनी बात
रठौड़ा निवासी विवेक ने बताया कि वर्ष 2023 में मनीषा की शादी में दहेज में बुलेट बाइक दी गई थी। इसके बाद ससुराल वाले ज्यादा दहेज मांगने लगे। आरोप लगाया कि मांग पूरी नहीं होने पर मनीषा को उसका पति शराब पीकर कमरे में बंद करके पीटता था।
Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
बताया कि शादी के पांच माह बाद ही अपनी बहन को लेकर रठौड़ा आना पड़ा। गांव समाज के लोगों की पंचायत हुई तो दो बार दोनों पक्षों में समझौता हुआ लेकिन ससुराल में मनीषा का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ। मृतका मनीषा चार भाई बहनों में तीसरे नंबर की थी। उसके बड़े भाई विवेक की शादी हो चुकी है, जबकि दो भाई अविवाहित हैं।
यह है पूरा मामला
रठौड़ा गांव के रहने वाले गाजियाबाद एमसीडी कर्मी तेजवीर ने बताया कि उसने अपनी बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में सिद्धिपुर जिला गाजियाबाद के रहने वाले युवक के साथ की थी। शादी के पांच माह बाद ही बेटी के ससुराल वाले दहेज में थार गाड़ी और लाखों रुपये की मांग करने लगे।

Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
आरोप है कि दहेज नहीं देने पर मनीषा का ससुराल में उत्पीड़न किया गया और उसका गर्भपात भी करा दिया गया। वे जुलाई 2024 में मनीषा को मायके ले आए। तेजवीर ने बताया कि चार दिन पहले ससुराल पक्ष के लोगों के साथ बातचीत हुई। पंचायत में रिश्तेदार व अन्य लोग भी रहे और दोनों पक्षों में तलाक के लिए सहमति बन गई।
Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
मनीषा ने फसलों में डालने के लिए रखा कीटनाशक निगला
इसके बाद पति ने मनीषा से तलाक के कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। तभी से मनीषा उदास रहने लगी। मंगलवार देर रात मनीषा ने घर में माता सुनीता, नीरज, बाबा जयभगवान, भाई रितिक और हार्दिक के सोने के बाद फसलों में डालने के लिए रखा कीटनाशक निगल लिया।

Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
बुधवार की सुबह परिवार वालों को नींद से जागने पर मनीषा का शव पड़ा हुआ मिला। इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से घटनास्थल की जांच कराई और ग्रामीणों से भी पूछताछ की। पुलिस के अनुसार, मामले में जांच की जा रही है और शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Husband asked for divorce wife suicide by writing a suicide note on her body In Baghpat
रठौड़ा में मनीषा की मौत के मामले में परिजनों की तरफ शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा। मनीषा के शरीर पर सुसाइड नोट लिखा हुआ था और उसने ससुराल वालों के उत्पीड़न के बारे में काफी लिखा है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई