Movies In Theatre: सिर्फ ‘सैयारा’ ही नहीं, 18 जुलाई को सिनेमाघरों में ये फिल्में भी होंगी रिलीज; देखें लिस्ट

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Movies Releasing on 18 July: 18 जुलाई यानी कि शुक्रवार को सिनेमाघरों में ‘सैयारा’ के अलावा भी कई फिल्में रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

इस बार का शुक्रवार सिनेमा लवर्स के काफी शानदार साबित होने वाला है। 18 जुलाई को एक-दो नहीं, बल्कि 5 फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही हैं। इन फिल्मों में ‘सैयारा’ के अलावा भी कई शानदार नाम शामिल हैं। इस बार दर्शकों को रोमांटिक से लेकर इमोशनल जॉनर तक की फिल्में देखने को मिलेंगी। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

सैयारा
‘सैयारा’ एक इमोशनल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म में नए चेहरों को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

तन्वी द ग्रेट
अनुपम खेर के निर्देशन में ‘तन्वी द ग्रेट’ फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें 21 वर्षीय तन्वी रैना की कहानी है, जो ऑटिज्म डिसऑर्डर का शिकार है। तन्वी अपने साहस और हौसले के दम पर सबको चौंका देती है। फिल्म में मुख्य भूमिका में शुभांगी दत्त नजर आएंगी। शुभांगी के अलावा इस फिल्म में अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी, इयान ग्लेन, अनुपम खेर जैसे सितारे मौजूद हैं।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

निकिता रॉय
‘निकिता रॉय’ एक सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में हैं। इसमें अभिनेत्री के अलावा अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन कुश सिन्हा ने किया है।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

मर्डराबाद
‘मर्डराबाद’ एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है। इस फिल्म में शारिब हाशमी, अमोल गुप्ते, मनाष चौधरी, नकुल रोशन सहदेव और कनिका कपूर जेसै कलाकार नजर आएंगे। यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

These Movies Releasing on 18 July Saiyaara Tanvi the Great Nikita Roy Murderabad Sant Tukaram

संत तुकाराम
यह फिल्म 17वीं सदी के संत तुकाराम की जिंदगी पर बनी है, जिन्होंने अपनी भक्ति और कविताओं से समाज में बदलाव लाए थे। इस फिल्म को भी सिनेमाघरों में शुक्रवार को रिलीज किया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई