Lokesh Kanagaraj: संजय दत्त के बयान पर लोकेश ने दी प्रतिक्रिया, बोले- ‘मुझसे गलती हो सकती है’

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Lokesh Kanagaraj On Sanjay Dutt: दिग्गज निर्देशक लोकेश कनगराज ने संजय दत्त के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अपनी गलती मानी है। जानिए क्या है पूरा मामला।

Lokesh Kanagaraj Responds On Sanjay Dutt Being Angry At Him Over His Role In Thalapathy Vijay Starrer Leo

हाल ही में अभिनेता संजय दत्त ने निर्देशक लोकेश कनगराज पर ‘लियो’ फिल्म में उनके किरदार को खराब करने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। हालांकि, उन्होंने कहा था कि वो फिर भी उन्हें पसंद करते हैं। अब संजय दत्त के इस बयान लोकेश कनगराज ने प्रतिक्रिया दी है।

द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत के दौरान लोकेश कनगराज ने संजय दत्त के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस वायरल वीडियो के तुरंत बाद संजय दत्त ने मुझे फोन किया और कहा कि मैंने एक मजेदार टिप्पणी की थी, लेकिन लोगों ने उसे काटकर डाल दिया। यह बहुत अजीब लग रहा है और मेरा ऐसा मतलब नहीं था। इसपर मैंने उनसे कहा कि कोई बात नहीं सर।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई