Traffic Jam: कालिंदी कुंज से नोएडा के बीच भारी जाम, दो घंटे से फंसे हैं लोग; कांवड़ यात्रा के चलते एक लाइन बंद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Kalindi Kunj to Noida Traffic Jam: कालिंदी कुंज से नोएडा जाने वाले रोड पर आज सुबह लंबा जाम लग गया है। सड़क पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। ऑफिस आने-जाने में लोगों को परेशानी का सामना झेलना पड़ा।

huge traffic jam between Kalindi Kunj and Noida Due to Kanwar Yatra

दिल्ली से नोएडा की तरफ जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग पर भारी जाम लग गया है। कालिंदी कुंज और नोएडा रोड के बीच गाड़ियों की लंबी कतार दिख रही है। लोग दो घंटे तक जाम में फंसे रहे। इस मार्ग पर कांवड़ के चलते एक सड़क बंद की गई है। इस वजह से यहां जाम की स्थिति बन गई है। ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर दी थी।

दिल्ली पुलिस ने जारी की थी एडवाइजरी

दिल्ली में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि यह व्यवस्था 13 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगी। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के नोएडा, कालिंदी कुंज और आगरा कैनाल रोड होते हुए फरीदाबाद, गुरुग्राम और राजस्थान की ओर जाने की उम्मीद है। सुचारू यातायात सुनिश्चित करने और यातायात की भीड़भाड़ से बचने के लिए 13 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक विशेष यातायात व्यवस्था और प्रतिबंध लागू किए गए हैं
कांवड़ यात्रा के दौरान ये सड़कें रहेंगी बंद
आगरा कैनाल रोड (कालिंदी कुंज से बदरपुर की ओर) का आधा कैरिजवे बंद।
कालिंदी कुंज से नोएडा रोड का आधा कैरिजवे भी बंद। इस वजह से इन रास्तों पर भारी यातायात भीड़भाड़ की आशंका है।

इन रास्तों से होकर जाएं दिल्ली और नोएडा
नोएडा से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे कालिंदी कुंज के बजाय डीएनडी फ्लाईवे या आश्रम मार्ग से होकर जाएं। फरीदाबाद से नोएडा जाने वाले यात्री बदरपुर से आश्रम और डीएनडी होते हुए मथुरा रोड जाएं। क्योंकि कालिंदी कुंज-नोएडा कैरिजवे आंशिक रूप से बंद है।

इन वाहनों को है जाने की अनुमति
आपातकालीन सेवा वाहनों (दिल्ली पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग, आदि) को आपातकालीन ड्यूटी के दौरान प्रतिबंधित सड़कों पर जाने की अनुमति है, लेकिन परेशानी मुक्त आवाजाही के लिए कालिंदी कुंज और आगरा नहर रोड से बचने की सलाह दी जाती है।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई