UP: पुरानी रंजिश में बदमाशों ने स्कूटी से जा रहे मैकेनिक को मारी गोली, बट से किया हमला; सिर में ही फंसा तमंचा

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

गोरखपुर जिले में पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने बाइक मैकेनिक को गोली मार दी। इसके बाद तमंचे से सिर पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू की।

Criminals shot a bike mechanic in Gorakhpur

गीडा थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बदमाशों ने पुरानी रंजिश में एक बाइक मैकेनिक को गोली मार दी। गोली मारने के बाद तमंचे के बट से उसके सिर पर मारा। इससे तमंचा सिर में ही फंस गया। शोर सुनकर लोग पहुंचे, तब तक आरोपी भाग गए। घायल को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई की तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, गीडा थाना क्षेत्र के नौसड़ पुलिस चौकी के गांव के हरदिया निवासी रहमतुल्लाह खान (35) पुत्र अमीरूल्लाह खान बाघागाड़ा के पास एक गैराज में काम करता है। रविवार को भी वह रात करीब 10:30 बजे स्कूटी से अकेले घर वापस लौट रहा था। अभी वह तालनवर और हरदिया के बीच पहुंचा था कि एक काले रंग की कार ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी लेकर रहमतुल्लाह नीचे गिर गया। कार सवार गाड़ी रोक नीचे उतरे और खेत में घसीटकर ले गए। वहां उसके सीने में गोली मार दी। इसके बाद बदमाशों ने असलहे के बट से पीड़ित के सिर में कई बार वार किया, जिससे काफी गहरा घाव बन गया और पीड़ित बेहोश हो गया।

तमंचा भी युवक के सिर में फंस गया। मरा समझ कर आरोपी मौके से भाग गए। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने युवक को तड़पता देख नजदीक गए तो पहचान कर परिजनों और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। हालत गंभीर होने पर लखनऊ पीजीआई रेफर कर दिया गया। पीड़ित के भाई असमत खान की तहरीर पर पुलिस ने हरदिया निवासी मोमिन पुत्र इरशाद और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। साथ ही एक महिला और दो अन्य लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के पीछे पुरानी रंजिश को कारण बताया जा रहा है।

एक साल पहले भी हुई थी मारपीट
पुलिस का मानना है कि इस घटना की वजह पुरानी रंजिश और व्यक्तिगत संबंध का विवाद है। एक साल पहले भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। इसमें गीडा थाने में केस दर्ज हुआ था। इसके बाद से ही दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कमेंट करते रहते थे। कई बार कहासुनी भी हुई। प्रभारी निरीक्षक गीडा विजय सिंह ने बताया कि मोमिन और अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई