मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में बुधवार रात कारोबारी राहुल मावी को दोस्त ने रंजिश में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी की तलाश में दबिश दी।

मोदीनगर की नंदनगरी कॉलोनी में बुधवार रात कार सवार कारोबारी राहुल मावी का रास्ता रोककर दोस्त ने गोली मार दी। गोली राहुल का चेहरा चीरते हुए पार हो गई। गंभीर रूप से घायल राहुल को नगर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
गोली राहुल के चेहरे को चीरते हुए निकल गई। आरोपी ने दोबारा फायरिंग का प्रयास किया तो घायल राहुल आरोपी के पीछे दौड़े भीड़ ने भी आरोपी का पीछा किया। कुछ दूर दौड़ने के बाद लहूलुहान राहुल अचेत होकर सड़क पर गिर गए। घटना से कॉलोनी में दहशत पैदा हो गई। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
एसीपी का कहना है कि घायल राहुल को उपचार के लिए मेरठ रेफर किया गया है। परिजनों ने अभी कोई तहरीर नहीं दी है। तहरीर प्राप्त कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914