बारिश के बाद शहर के विभिन्न जलभराव की समस्या लगातार सामने आ रही है। गूलर रोड और खैर रोड पर जलभराव पर नगर निगम ने नाला सफाई कार्य करने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।

अलीगढ़ में 6 जुलाई की शाम को अचानक मौसम बदला और शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। उसके बाद 7 जुलाई को सुबह तड़के चार बजे से फिर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से तो निजात मिली मगर शहर की सड़कें तालाब बन गईं। शाहजमाल ईदगाह, सराय हकीम, बारहद्वारी और रेलवे रोड पर दुकानों तक पानी पहुंच गया।
Author: planetnewsindia
8006478914