अलीगढ़ नगर निगम की खुली पोल: बारिश से सड़कें बनीं तालाब, शहर में कई जगह रास्ते हुए बंद, कई इलाकों में जलभराव

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

बारिश के बाद शहर के विभिन्न जलभराव की समस्या लगातार सामने आ रही है। गूलर रोड और खैर रोड पर जलभराव पर नगर निगम ने नाला सफाई कार्य करने वाले ठेकेदार पर जुर्माना लगाया है।

Aligarh is flooded with water due to rain

अलीगढ़ में 6 जुलाई की शाम को अचानक मौसम बदला और शहर में तेज बारिश शुरू हो गई। उसके बाद 7 जुलाई को सुबह तड़के चार बजे से फिर तेज बारिश हुई। बारिश के कारण उमस भरी गर्मी से तो निजात मिली मगर शहर की सड़कें तालाब बन गईं। शाहजमाल ईदगाह, सराय हकीम, बारहद्वारी और रेलवे रोड पर दुकानों तक पानी पहुंच गया।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई