गोरखपुर पुलिस ने बड़ा दावा किया है। किशोरी ने खुद ही तंत्र-मंत्र वाले वाक्य लिखे थे। चौरीचौरा इलाके में तीन दिन से लापता किशोरी शनिवार को बदहवास हालत में घर पहुंची थी। किशोरी पुलिस को कुछ भी स्पष्ट नहीं बता रही है।

गोरखपुर के चौरीचौरा इलाके में तीन दिन से लापता किशोरी शनिवार को बदहवास हालत में घर तो पहुंच गई, लेकिन पुलिस इस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है। पुलिस का दावा है कि किशोरी के पास तंत्र-मंत्र के वाक्य लिखे जो कागज मिले हैं, वे भी संदिग्ध हैं।
Author: planetnewsindia
8006478914