Raigarh: कोड़ातराई बना जिले का पहला सीसीटीवी लैस गांव, 12 कैमरों से शुरू हुई निगरानी; सुरक्षा में मिलेगी मदद

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई है। यह जिले का पहला ऐसा गांव है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इससे चोरी, अपराध और सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। रायगढ़ पुलिस भी सीसीटीवी जागरूकता अभियान चला रही है।

Surveillance was started by installing 12 CCTV cameras in Kodatarai village Raigarh
रायगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित कोड़ातराई गांव रायगढ़ जिले का पहला गांव बन गया है, जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस है। शुरुआती चरण में गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाने की योजना है। इन कैमरों के जरिए गांव की मुख्य सड़कों, चौराहों और सुनसान गलियों की सतत निगरानी की जा रही है।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई