रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी शुरू की गई है। यह जिले का पहला ऐसा गांव है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैस है। इससे चोरी, अपराध और सड़क हादसों पर अंकुश लगेगा। रायगढ़ पुलिस भी सीसीटीवी जागरूकता अभियान चला रही है।

रायगढ़ जिला मुख्यालय से मात्र 10 किलोमीटर दूर स्थित कोड़ातराई गांव रायगढ़ जिले का पहला गांव बन गया है, जो पूरी तरह सीसीटीवी कैमरों से लैस है। शुरुआती चरण में गांव में 12 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाने की योजना है। इन कैमरों के जरिए गांव की मुख्य सड़कों, चौराहों और सुनसान गलियों की सतत निगरानी की जा रही है।
Author: planetnewsindia
8006478914