नक्सलियों का स्नाइपर ढेर: बीजापुर के नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़, मारा गया 10 लाख का इनामी नक्सली कन्ना

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बार फिर पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। नेशनल पार्क में हुई मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी नक्सली कन्ना मारा गया है।

Bijapur Encounter Naxalite Kanna killed carrying a bounty of 10 lakh rs in National Park

जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक कुख्यात नक्सली ढेर हो गया है। मारा गया नक्सली नक्सलियों की मिलिट्री कंपनी का स्नाइपर बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, मारा गया नक्सली सोढ़ी कन्ना था, जो जगरगुंडा थाना क्षेत्र के किस्टारम का रहने वाला था। उस पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इस मुठभेड़ को सुरक्षाबलों के लिए एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। क्योंकि सोढ़ी कन्ना लंबे समय से कई नक्सली वारदातों में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। सुरक्षाबलों की हिट लिस्ट में शामिल था।

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई