Celina Jaitly: क्या बॉलीवुड में वापसी करने वाली हैं सेलिना जेटली? हिंट से फैंस हुए उत्साहित

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Celina Jaitly Comeback: 14 वर्षों से फिल्मों से दूर सेलिना जेटली ने सोशल मीडिया पर एक बात कही है। इससे उनके फैंस बॉलीवुड में उनकी वापसी को लेकर उत्साहित हैं।

Celina Jaitly To Make Her Bollywood Comeback After 14 Years Actress Drops Hint
सेलिना जेटली पिछले 14 वर्षों से फिल्मों से दूर हैं। आखिरी बार उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर साल 2011 में आई फिल्म ‘थैंक यू’ में देखा गया था। इसके बाद वह 2012 में ‘विल यू मैरी मी’ में बहुत कम देर के लिए नजर आईं। उनके फैंस उनकी पर्दे पर वापसी का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने एक हिंट दी, जिससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वह जल्द ही फिल्म में वापसी करेंगी।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914

सबसे ज्यादा पड़ गई